(मिर्जापुर) हद है : मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए व्यक्ति को जान से मारने की मिली धमकी

  • 03-Oct-24 12:00 AM

-अधिवक्ताओं ने दौड़ाया तो भाग खड़ा हुआ आरोपीमीरजापुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यालय स्थित कचहरी के अधिवक्ताओं के चेंबर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए एक व्यक्ति हड़काने-धमकाने लगा था। जब तक अधिवक्ता माजरा समझ कर उसे पकडऩे का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबार कला गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय हीरामणि दूबे गुरुवार 3 अक्टूबर को अपने मुकदमें की पैरवी के सिलसिले में कहचरी आये हुए थें। आरोप है कि समय करीब 12 बजे दिन वह अपने अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश के चैम्बर पर बैठे हुए थे कि उसी समय धीरज तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासी लालापुर, सन्तनगर अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर आ गया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने हुए गाली देने लगा और धमकी दिया कि उनके इलाकाई रोड दीपनगर पर यदि अपनी आटो चलाओगे, तो तुम्हारी गाड़ी फूक देंगे। राजकुमार की माने तो जब तक उनके अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता माजरा कुछ समझ कर उसे पकडऩे का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। राजकुमार ने बताया है कि आरोप लंकेश ताण्डव गैंगÓ नाम से एक ग्रुप चलाते हैं और उससे भेजो महीना वसूली करना चाहते हैं जिसे न देने पर वह आए दिन विवाद करने के साथ-साथ उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को पत्र प्रेषित कर उन्होंने अपने जान माल की सुरक्षा एवं विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment