(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
ड्रमंडगंज, मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज क्षेत्र में काफी लंबे समय तक तरसने के बाद क्षेत्र में दो दिनों से जारी बारिश की बूंदों से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सोमवार को सुबह से क्षेत्र में बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। दिनभर छाए बादलों के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली, वहीं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों को फायदा जरूर मिलेगा। इसी तरह बारिश कुछ दिनों तक हुई तो फसलों की उपज में वृद्धि होगी। वहीं क्षेत्र में छाये बादलों के रूप से लगता है की अगले दो दिनों में और अच्छी बारिश होगी। तीन माह तर्साने के बाद जिले में दो दिनों से छाए बादल तथा बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं। ड्रमंडगंज क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। गलरा, बुबरा बरबसा, बनवा, नौगवा के किसानों के अनुसार दो दिनों से हो रही बारिश धान की फसल के लिए अमृत साबित हो रही है। वही कुछ किसानों का कहना है कि आगामी फसलों के लिए यह वर्षा वरदान साबित होगी। अभी और बरसात हो तो फसलों पर इसका अच्छा प्रभाव दिखेगा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies