(मीरजापुर)पंद्रह दिन से जला पड़ा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर

  • 14-Oct-23 12:00 AM

हलिया (मीरजापुर) ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत राजपुर के बरहवा मुहल्ले में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब पंद्रह दिनों से जला पड़ा हुआ है इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग सहित टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराया गया है। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात्रि गुज़ारनी पड़ रही है। जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर को तीन दिन के अंदर बदल दिया जाय लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से जला हुआ ट्रांसफार्मर पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी बदला नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जला पड़ा ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।गांव निवासी उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि पंद्रह दिन से राजपुर के बरहवा मुहल्ले में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विद्युत विभाग सहित विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई है इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में अवर अभियंता आनंद मिश्रा ने बताया कि जल्द ही जला ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment