(मीरजापुर)पीएम स्वनिधि की योजना फिर से हुई प्रारंभ, पथ विक्रेताओं को अब मिलेगा पंद्रह से पचास हजार तक का लोन

  • 27-Sep-25 12:00 AM

मीरजापुर,27 सितंबर (आरएनएस)। भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना फिर से प्रारंभ हो गई है। सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस लोक कल्याण मेला के अंतर्गत नगर निकायों में पथ विक्रेताओं की लोन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी,जिसके बाद बैंको द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पथ विक्रेताओं के खाते में लोन का पैसा डाला जायेगा।बता दे इस बार पथ विक्रेताओं को मिलने वाला पहला लोन दस हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार कर दिया गया है। जिसके लिये पालिका कार्यालय में एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आधार लिंक नंबर, आधार कार्ड और बैंक पास की फोटोकॉपी और यूपीआईडी लाना होगा।आवेदन के दौरान आवेदक के मोबाईल पर ओटीपी भी जायेगी जिसके के लिये मोबाइल भी लाना आवश्यक होगा।पथ विक्रेताओं के पहला लोन चूकता कर लेने पर मिलने वाले बीस हजार लोन की राशि को भी सरकार द्वारा पच्चीस हजार कर दिया गया है। दोनों राशि जमा करने के बाद पथ विक्रेताओं को पचास हजार लोन किया जायेगा।पिछले कई साल से चली आ रही इस योजना से मीरजापुर नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग छ: हजार से ऊपर पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलवाया गया था। नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ,फेरी करने वालो, सैलून, सिलाई-कढाई करने वाली महिलाओं, माला-फूल बेचने सहित तमाम लोगों को नगर पालिका कार्यालय में लोन प्रक्रिया का ऑनलाइन किया था। भारत सरकार द्वारा छोटे लोन देकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आर्थिक सहयोग किया जा रहा है,जिससे अपने उद्योग धंधों को बढ़ा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment