(मीरजापुर)लैंगिक समानता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकओं को किया गया जागरूक
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर,27 सितंबर (आरएनएस)। मिशन शक्ति का व्यापक प्रचार प्रसार व महिलाओं से संबंधित विविध योजना कन्या सुमनला योजना, बाल सेवा योजना, सामूहिक विवाह योजना सभी टोल फ्री नंबर जैसे 181, 1090, बच्चों का संबंध 1098 सभी का बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन प्रति व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिससे श जनमानस को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। इसी क्रम में विकास भवन के सभागार में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वर्गीय कांशीराम बालिका इंटर कालेज, जीडी बिनानी डिग्री कालेज, आर्य कन्या बालिका इंटर कालेज की छात्राओं छात्राओं के द्वारा लैंगिक समानता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं एवं बालिकओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं वन स्टाप सेंटर योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दत्तक ग्रहण इकाई, एचईडब्लू बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, 1098, 181, 1090, 112, 1930, 1076 आदि समस्त हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि लड़की की सही 18 और लड़के की सही 21 साल होनी चाहिए तभी यह विवाह मान्य होगा। अगर उनके आसपास ऐसी घटना होती है तो वह इसकी सूचना उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर को दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाफ सेंटर हब फार एंपावरमेंट वूमेन, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिनके अंतर्गत बच्चों महिलाओं और वृद्ध जनों की आवश्यकताओं के अनुसार जांच एवं मुख्य रूप से बच्चों में खून एनिमनिया, एलबी तथा एचआईबी का जांच किया गया। मिशन अभियान 5.0 के तहत ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्गत कार्ययोजना के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 के सोशल मीडिया कैम्पेन व स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर जन जागरूकता के माध्यम से महिला कल्याण विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा, जनसंख्या अनुपात, जन्म व मृत्यु दर, लिंगानुपात, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, साक्षरता दर तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले हिंसा कैसे रोका जा सकता है विस्तृत में जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 1090 वूमेन पावर लाइन नंबर, 181 वीमेन हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्डलाइन नंबर, 101 अग्निशसन सेवा नंबर, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर, 108 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, का प्रयोग करके कैसे खुद को बचाव एवं दूसरों का मदद कर सकते हैं, जिससे एक अच्छे समाज का विकास होगा। महिलाओं और बच्चों के हितार्थ योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक तहसील में नुक्कड़ नाटक के जरिए जेंडर इक्वलिटी थीम के अंतर्गत कार्यक्रम करवाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...