(मीरजापुर)सहकारिता विभाग द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, मीरजापुर ,27 सितंबर (आरएनएस)। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड एम पैक्स पगार लहंगपुर में शनिवार को सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि यह अभियान 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। सदस्यता अभियान के लिए कुल 226 रुपए शुल्क देने होंगे इसमें ?200 शेयर ?21 सदस्यता और ?5 कृषक पंजिका शुल्क शामिल है। किसानों को पासबुक की तरह कृषक पंजिका दी जाएगी। इसमें खाद लेने पर दर्ज किया जाएगा । कार्यक्रम में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता लखनऊ नोडल सदस्यता अभियान विंध्याचल मंडल देवमणि मिश्रा ने बताया कि खाद वितरण में पंजीकृत सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। मौजूद किसानों को इस योजना की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि छानवे विधायक रिंकी कोल ने सदस्यता ग्रहण किये किसानों को कृषक पंजिका देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी ने छानवे विधायक से किसानों की समस्याओं को देखते हुए मांग किया कि समिति पर आने जाने के लिए कच्चा रास्ता को इंटरलॉकिंग करवाया जाए तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा की पगार साधन सहकारी समिति की बिल्डिंग 1984 में बनाई गई है बरसात होने पर छत से पानी टपक कर खाद बीज खराब हो जाता है। इस पर संयुक्त आयुक्त ने बिल्डिंग मरम्मत का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, एआर अमित कुमार पांडे, जयशंकर तिवारी, योगेंद्र पाल सिंह, सुशील दुबे के अलावा भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...