(मीरजापुर) जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

  • 04-Oct-25 12:00 AM

0 तहसील सदर में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याएं0 सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंचकर 10 से 12 बजे तक आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए करे त्वरित निस्तारण -जिलाधिकारीमीरजापुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमने बर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 41 प्रार्थना पत्रों में से 10 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया कि पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता यदि खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंचे तथा 10 से 12 बजे तक आने वाले फरियादियों की समस्याओं सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी लेखपालों व कानून गो को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश के प्रकरणो में स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित वार्ता कर ही रिपोर्ट लगाए इसमें किसी प्रकार लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, तहसील दिवस, मुख्यमंत्री सदंर्भ की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय से की जा रही है कतिपय विभागों के काफी संख्या में असंतुष्टि फीडबैक प्राप्त हो रहे है। चेताया अधिकारी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने से पूर्व स्वंय परीक्षण करें आख्या संतुष्टिपरक होने पर ही पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि नोटशीट अथवा हाथ लिखी आख्या को अपलोड कदापि न किया जाए। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर 2025 से सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन के बारे में महिलाओं, बालिकाओं को इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाए कि किसी प्रकार समस्या होने पर अवगत कराए उनकी समस्या तत्काल समाधान कराया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बाल विकास पुष्टाहार आदि विभागो के द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं को प्रचार प्रसार कराते हुए लोगों योजनाओं से आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए। इसी प्रकार जनपद केे अन्य तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील चुनार में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उनके समक्ष प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 01 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील मडि़हान में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता के समक्ष प्राप्त 28 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर तीन का निस्तारण तथा तहसील लालगंज में अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष प्राप्त 59 प्रार्थना पत्रों में मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment