(मीरजापुर) प्रचार-प्रसार के अभाव में फीका दिखाई दे रहा स्वदेश मेला

  • 11-Oct-25 12:00 AM

0 स्वदेशी मेला के दूसरे दिन खरीदारों की भीड़ का दावामीरजापुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शासन के निर्देश के क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज महुवरियां में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिन खरीदारों की भीड़ होने का दावा किया गया, हालांकि अपेक्षाकृत भीड़ नदारद रही है। उपयुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, बच्चों के खिलौने, जीएसवी सेवा समिति के द्वारा उत्पादित बागवा अन्य सामान, खिलौने, राधिका मिर्जापुरी अचार, बालिकाओं के कपड़े, दीपावली के अवसर पर घरों की सजावट आदि से संबंधित दुकान लगाए गए। जैकेट व लोअर दुकान ओडीओपी के पीतल व क़ालीन लगाई गई जिस पर खरीदारों की का दावा किया गया। बताया गया कि यह मेला 9 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ है और 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। वहीं संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में आयोजित स्वदेशी मेला में पहुंचकर दीपावली के अवसर पर जनपद से निर्मित दीपावली से संबंधित सामानों को सस्ते दर पर खरीदारी सुनिश्चित कर लाभ उठाएं। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय लोकगीत कजली गायिका का उषा गुप्ता व सुरेश मौर्य के द्वारा स्वदेशी मेला पर आयोजित गीत व देवी गीत प्रस्तुत किया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया।ग़ौरतलब हो कि स्वदेशी मेला में उद्घाटन के बाद पहले दिन ही सन्नाटा देखने को मिला है। कई स्टाल पर खरीददारों के न दिखाई देने पर जहां दुकानदार मायूस नजर आएं हैं तो वहीं चर्चा रहीं हैं कि प्रचार-प्रसार में बरती गई मनमानी और खाऊं कमाऊं नीति के चलते स्वदेशी मेला मज़ाक बनकर रह गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment