(मीरजापुर) 27 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग अंधेरे में रहने को विवश
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 मुख्य फीडर के इंसुलेटर में तकनीकी खराबी आने से उत्पन्न हुई समस्या मीरजापुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। लहंगपुर आसपास के 27 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से करीब 35 हजार लोग दिन-रात अंधेरे और उमस में जीने को मजबूर हैं। लहंगपुर उपकेंद्र के मुख्य फीडर के इंसुलेटर में तकनीकी खराबी आने से यह समस्या उत्पन्न हुई। ग्रामीणों ने बताया कि राजापुर, कलवारी खुर्द, पांडेयपुर, बेलाही, मड़वा नेवादा, चितांग, इस्लामपुर, कोल्हुआ, तेंदुआ कला, तेंदुआ खुर्द, रामपुर मड़वा, पगार सहित कुल 27 गांवों में लोग लगातार बिजली बाधित होने से परेशान हैं। बिजली न होने से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से प्रभावित हैं।स्कूलों में भी इसका असर साफ दिख रहा है। बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप या टेबल्ट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया है। अभिभावकों ने कहा कि गर्मियों में स्कूलों में कक्षाएं चल रही हैं लेकिन पंखे न चलने और अंधेरे में पढ़ाई करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शिक्षक भी बिना बिजली के स्मार्ट क्लास या डिजिटल सामग्री का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।स्थानीय उपभोक्ता प्रभाकर ने कहा कि लहंगपुर उपकेंद्र की आपूर्ति व्यवस्था अक्सर दुरुस्त नहीं रहती। यह समस्या बार-बार होती है और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती है। वहीं बाजार निवासी सुरेश दुबे ने कहा कि उपकेंद्र की विशेष निगरानी किए बिना इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...