(मुंगेली) कोटवार प्रशिक्षण सम्मेलन एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भव्य आयोजन

  • 02-Jul-25 05:43 AM


रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। 01 जुलाई 2025 को रक्षित केन्द्र मुंगेली में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा पहल अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय ग्राम कोटवार प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की गरिमामयी उपस्थिति एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले भर से आए ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कोटवारों की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना तथा ग्राम स्तर पर कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करना था।
प्रशिक्षण में ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में सतर्कता बरतने और प्रशासन को गोपनीय सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखें और प्रशासन के साथ सक्रिय सहयोग करें। इसी अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी शुरुआत की गई। जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस लाइन मुंगेली में पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम कोटवारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने ग्रामों में मुनादी कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर जिला वन मंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे एवं नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित अनेक अधिकारीगण तथा समस्त ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment