(मुंगेली) जुआ खेल रहे 6 जुआरी पकड़ाये

  • 10-Oct-25 02:55 AM

मुंगेली, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। मुंगेली पुलिस द्वारा ऑपरेशन बाज के तहत दो अलग-अलग स्थानें में ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम बुदेली में ताशपत्ती से जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 7010 रूपये तथा ताशपत्ती जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई है।
मामले में अजय चन्द्राकर पिता द्वारीका चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, मुकेश चन्द्राकर पिता रामकुमार चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली,जगदीश चन्द्राकर पिता छेदीलाल निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कुल 3760 रू जप्त किया गया है। वहीं एक अन्य मामलें में  शेर सिंह सोनवानी पिता कुजन सोनवानी निवासी ग्राम बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, उमेश चन्द्राकर पिता स्व गोवर्धन चन्द्राकर निवासी बुदेली तथा राजेश चन्द्राकर पिता राधेश्याम चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कब्जे से कुल रकम 3250 रू जप्त किया गया है। इस प्रकार दो अलग अलग स्थानों से
कुल 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment