
(मुंगेली) नशे में धुत्त सुपारी कीलर ने कर दी किसी और की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
- 20-Sep-25 01:19 AM
- 0
- 0
मुंगेली, 20 सितबंर (आरएनएस)। मुंगेली जि़ले के फ ास्टरपुर-सेतगंगा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल यह हत्यारे किसी और को मारने आये थे और गलत पहचान के चलते नशे में धुत हत्यारों ने किसी और की हत्या कर दी। इस मामले में मुख्य आरोपी ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी।
बता दें कि 10 सितंबर 2025 की रात ग्राम दाबों में नवोदय विद्यालय के पास दो युवकों पर हमला हुआ था। लोहे की रॉड से हुए इस हमले में हेमप्रसाद नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक हेमचंद किसी तरह बच निकला। हत्या की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव और साइबर सेल शामिल थे। पुलिस जांच में सामने आया कि तरवरपुर धान खरीदी केंद्र के पूर्व प्रबंधक नेतराम साहू ने निजी रंजिश के चलते तुलसी साहू के बेटे नरेंद्र उर्फ पप्पू को खत्म करने की योजना बनाई थी। दरअसल, पप्पू ने नेतराम के खिलाफ धान खरीदी में भ्रष्टाचार का केस कोर्ट में दायर किया था, जिसके चलते उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद भी जब कोर्ट से बहाली मिली, तो पप्पू और उसके पिता ने उसे ड्यूटी जॉइन नहीं करने दी, जिससे गुस्से में आकर नेतराम ने हत्या की साजिश रची। नेतराम ने अपने साले सुनील साहू को 50 हजार की सुपारी दी और व्हाट्सएप पर पप्पू की फ ोटो भेजी। सुनील ने अपने तीन अन्य साथियों - शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग को भी शामिल किया। चारों ने नेतराम के घर पर योजना बनाई और वारदात के दिन बोलेरो और दो मोटरसाइकिल लेकर निकल पड़े। शाम करीब 8:30 बजे नेतराम ने फ ोन कर टारगेट की लोकेशन दी और कहा कि रोड किनारे शराब पी रहा है, वहीं मार देना। आरोपी वहां पहुंचे और नशे की हालत में उन्होंने हेमप्रसाद और हेमचंद को बैठे देखा। जब उन्होंने पूछा पप्पू कौन है तो जवाब मिला हम पप्पू नहीं हैं। इसके बावजूद सुनील और शुभम ने हेमप्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मोबाइल, बाइक और बोलेरो लेकर फरार हो गए थे। लेकिन तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने पहले सुनील साहू को झझपुरीकलां से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में पूरी साजिश स्वीकार की। फिर अन्य आरोपी शुभम, गौकरण और नाबालिग को भी गिरफ़्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल दो लोहे की पाइप, मृतक का मोबाइल, लूटी गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त वाहन (बोलेरो सीजी-28 एन-4552) जब्त कर लिया है।पुलिस ने नेतराम साहू (43 वर्ष), निवासी सिल्ली, हाल झगरहट्टा, सुनील साहू (20 वर्ष), निवासी पौनी पौंसेरा, थाना पंडरिया, शुभम पाल (18 वर्ष), निवासी चकरभांठा, गौकरण साहू (20 वर्ष), निवासी बड़े पौनी तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 309(4), 238, 61(2)(्र), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...