(मुंगेली) नशे में स्कूल पहुंचे प्रधानपाठक, तत्काल निलंबन की कार्रवाई

  • 12-Jul-25 12:36 PM

मुंगेली, 12 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, सिंघनपुरी में पदस्थ प्रधानपाठक सतनाम दास दो दिन पूर्व शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। नशे की हालत में उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिससे स्कूल का वातावरण अस्त-व्यस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (क्चश्वह्र) प्रतिभा मंडलोई मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दरवाजा खुलवाया और प्रधानपाठक को बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। बीईओ ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। प्रधानपाठक की चिकित्सकीय जांच कराई गई और कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ सीके धृतलहरे ने सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और बच्चों के अभिभावकों में भारी नाराजग़ी देखी गई। उनका कहना है कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थल में ऐसी घटनाएं अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment