(मुंगेली) नाबालिग के नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी,पुलिस ने कराया बंद

  • 10-Oct-25 01:38 AM

मुंगेली, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान पहल के तहत एक नाबालिग  बालिका ने नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उपयोग किये जाने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फेक आईडी को बंद कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.10.2025 को एक नाबालिग बालिका ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम मे फेक आईडी बनाकर उपयोग कर रहा है जिससे बालिका बहुत परेशान है जिस पर मुंगेली पुलिस के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ सायबर सेल मे जाकर उक्त फेंक आईडी को इंस्टाग्राम मे रिपोर्ट कर तत्काल बंद कराया गया।   
बालिका ने बताया कि मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भा.पु.से. के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस द्वारा चलायी जा रही अभियान पहल से प्रभावित होकर साहस  पूर्वक थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आकर कोई अनजान व्यक्ति के द्वारा इंस्ट्राग्राम फेेंक आईडी बनाकर कोई सायबर फ्राड कर रहा है जिस पर सायबर सेल व मुंगेली पुलिस द्वारा संज्ञान मे लेते हुये इंस्ट्राग्राम को तत्काल बंद कराने पर बालिका एवं परिजनों के द्वारा मुंगेली पुलिस को आभार व्यक्त किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान पहल के द्वारा लगातार स्कुल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजार मे जाकर सायबर फ्राड, यातायात नियमो एवं नशें के विपरीत प्रभाव को रोकने हेतू जागरूक करने कार्यक्रम किये जा रहे।
मुंगेली पुलिस ने अपील की है कि  सभी अपना सोशल मीडिया एकाउन्ट जैसे:- इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप ट्विटर,स्नैपचैट, टेलीग्राम, आईडी को प्राइवेट तथा टु-स्टेप वेरीफिकेशन करके रखे व किसी भी अनजान लिंक या एपीके फाईल को डाउनलोड करने से बचे। सायबर फ्राड से सुरक्षित एवं जागरूक रहें।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment