
(मुंगेली) पूर्व प्रेमिका का स्कूटी वाहन जलाया, दो आरोपी गिरफ्तार
- 12-Jul-25 01:28 AM
- 0
- 0
मुंगेली, 12 जुलाई (आरएनएस)। जिले की सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र में आपासी विवाद पर पूर्व प्रेमिका की स्कूटी को आग लगा देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भाटापारा से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 11.07.2025 पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाटापारा जिला बलौदाबाजार निवासी विकास माधवानी के साथ उनकी पूर्व में प्रेम संबंध था। आरोपी द्वारा अपना एटीएम कार्ड पीडि़ता को दिया गया था जिसे मांगने की बात को लेकर 03 दिन पूर्व वाद-विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी विकास माधवानी द्वारा अपने मित्र विशाल मंधान के साथ मिलकर पीडि़ता के किराये के घर में अनाधिकृत रूप से लोहे के दरवाजा से कूदकर अंदर प्रवेश कर पीडि़ता के मेन गेट के दरवाजा को तोडफ़ ोड़ कर गाली गुप्तार एवं जान से मारने की धमकी दिया और पीडि़ता द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपी विकास माधवानी द्वारा प्लास्टिक के बॉटल में रखे पेट्रोल को पीडि़ता के इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं एक्टिवा वाहन में पेट्रोल डालकर माचिस मारकर आग लगाकर अपने साथी के साथ भाग गया। पीडि़ता द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आरोपियों के खिलाफ धारा 326(त्र), 324(1), 351(3), 329(4), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता दृष्टिगत आरोपियों के पतासाजी हेतु साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर गठित टीम द्वारा मुखबीर एवं साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण विकास माधवानी पिता भागचंद माधवानी उम्र 37 वर्ष तथा विशाल मंधान पिता मोतीलाल मंधान उम्र 37 वर्ष दोनो निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार को भाटापारा में घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा स्कूटी को जलाना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त परिवहनरत् 01 मोटर सायकल एवं पेट्रोल वाला 01 प्लास्टिक डिब्बा को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...