
(मुंगेली) बरेला में जर्जर हाईवे को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया चक्काजाम
- 11-Jul-25 06:21 AM
- 0
- 0
मुंगेली, 11 जुलाई (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की बदहाल स्थिति और भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही से परेशान बरेला के लोगों का गुरुवार को धैर्य जवाब दे गया। नाराज नागरिकों ने खुद सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-130 की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और भारी वाहनों के दिन-रात चलने से स्थिति और भी बदतर हो गई है। न पैदल चलना सुरक्षित रह गया है, न ही दोपहिया वाहन चलाना आसान। खासकर बरेला और तखतपुर के बीच का जर्जर व संकरा पुल राहगीरों के लिए हमेशा खतरे का कारण बना रहता है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं:
भारी वाहनों की शहर के भीतर प्रवेश पर तत्काल रोक लगे।
ट्रक और डंपर सिर्फ बायपास मार्ग से ही संचालित हों।
बरेला की सड़क की मरम्मत और मजबूती का कार्य जल्द शुरू किया जाए।
खस्ताहाल पुल का नवनिर्माण कराया जाए।
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि जब बायपास पहले से मौजूद है, तो ट्रक और डंपर को शहर के भीतर क्यों चलने दिया जा रहा है? इससे न केवल सड़कों को नुकसान हो रहा है, बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है। करीब रात 8 बजे शुरू हुआ यह चक्काजाम एक घंटे तक चला। हालात बिगडऩे से पहले ही प्रशासन ने हस्तक्षेप कर लोगों को समझाया और फिलहाल रास्ता खुलवाया गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो अगली बार आंदोलन और भी तीव्र रूप लेगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...