(कोंडागांव) सड़क पर प्रसव में तड़पती गाय का पशु चिकित्सकों ने कराया प्रसव
- 22-Oct-25 12:42 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मुंगेली, 12 सितम्बर (आरएनएस)। मुंगेली में पहल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती चेतना देसाई यूनिसेफ रायपुर ,कार्यक्रम के अध्यक्षक भोजराज पटेल पुलिस अधीक्षक , विशिष्ट अतिथि एडीएम, श्रीमती निष्ठा पांडे अपर कलेक्टर ,समाजसेवी शैलजा स्वामी तथा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह में समस्त पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य 32000 से अधिक बच्चों एवं आम नागरिकों को अपराध एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया गया। जिसमें विभिन्न अपराध, साइबर धोखाधड़ी, मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित अपराधों और समाज में व्याप्त विभिन्न कुप्रथाओं के विरुद्ध व्यापक जागरूकता प्रदान की गई है। अभियान का मुख्य फोकस साइबर सिक्योरिटी, 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, पास्को एक्ट, महिलाओं की सुरक्षा और मोबाइल फ ोन के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी जाती है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने जीवन को सफ़ल बनाना है तो समय के महत्व को बताया कहा कि जो करना है आज ही ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत से आज ही बेस्ट करना है समय कभी लौट कर वापस नहीं आता है साथ ही,मोबाइल की सही उपयोगिता की महत्पूर्ण जानकारी दिया।
यूनिसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट चेतना देसाई, जो रायपुर से विशेष अतिथि ने पहल अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों और महिलाओं से संबंधित अपराधों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के एवं सुरक्षित करने की सलाह दिये। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों के कार्यो की तारीफ करते हुये भविष्य में निरंतर पहल अभियान को जारी रखने को प्रोत्साहित किया किया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं श्रीमति चेतना देसाई द्वारा पहल अभियान के उद्देश्यों को जन -जन तक पहुचाने साथ ही प्रगति एवं उसकी प्रभावशीलता को बढ़ावा देने लिये जिले के लिये समस्त पुलिस अधिकारी जिला मुंगेली को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
समस्त पत्रकारों को विशेष रूप से समाज की विभिन्न बुराईयों को दूर करने एवं अपराध से बचाने में मीडिया के माध्यम से सहयोग देने हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस पहल के माध्यम से पुलिस और मीडिया के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ है, जो सामूहिक रूप से जिले की सामाजिक सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को मजबूती प्रदान की।
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies