(मुंगेली) मुकबधिर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • 22-Dec-24 06:49 AM


मुंगेली, 22 दिसंबर (आरएनएस)। मुकबधिर महिला से दुष्कर्म करने के मामले में जरहागांव थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुकबधिर महिला शाम 4 बजे नहाने के लिये घर से निकली थी, वापस घर नहीं आने पर परिजनों के द्वारा ढुंढने पर पडिय़ाइन के तीन लड़के मुकबधिर को मोटर सायकिल में बैठाकर अमलीकापा खार में ले जाकर दैहिक शोषण किये है और मोबाइल से विडियो फोटो खींचे है। उक्त तीनों आरोपी राजु टंडन, बिरीज पात्रे, जलेश कुमार रात्रे को गांव वाले पकड़े है। इस संबंध में सुचना प्राप्त होने पर तत्काल जरहागांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर पुछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया। मामले में पुलिस ने धारा 137 (2), 140 (4), 64(2)(द्म),70 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध के तहत आरोपी राजु टण्डन 22 वर्ष, बिरीज रात्रे 30 वर्ष व जलेश कुमार रात्रे 21 वर्ष को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment