(मुरैना)कुलदीप सिकरवार के समर्थकों ने जलाया कांग्रेस का पुतला

  • 25-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 25 अक्टूबर (आरएनएस)। सुमावली विधानसभा से कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट कटने के बाद उसके नाराज समर्थकों ने मुरैना के वीआईपी रोड पर कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के झंडे सामूहिक रूप से जलाए तथा कांग्रेस विरोधी नारे लगाए।नाराज कुलदीप सिकरवार के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।इस मौके पर कुलदीप सिंह सिकरवार ने मीडिया से कहा कि कमलनाथ ने उनके साथ बहुत गलत किया है। पहले उन्हे टिकट दिया और उसके बाद वापस ले लिया। उनके साथ अन्याय हुआ है। अब अगर सुमावली विधानसभा की जनता उनसे चुनाव लडऩे की कहेगी तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे।बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने पहले सुमावली विधानसभा के मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाहा को टिकट न देते हुए कुलदीप सिंह सिकरवार को टिकट दिया था। इस घटना के बाद अजब सिंह कुशवाहा के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली और कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अजब सिंह कुशवाहा तथा उसके आधा सैकड़ा समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद अजब सिंह कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली थी। यह बात जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तक पहुंची तो उन्होंने बुधवार को नई सूची जारी करते हुए कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट काटकर अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दे दिया। इस बात से कुलदीप सिंह सिकरवार के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने मुरैना के वीआईपी रोड पर कांग्रेस का पुतला दहन किया तथा सामूहिक रूप से कांग्रेस के झंडों की होली जलाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment