(मुरैना)खेत में भैंस चराने का मना करने पर फायरिंग, लाठी-डंडों से मारपीट हुई
- 11-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुरैना 11 अगस्त (आरएनएस)। सुमावली थाना क्षेत्र के हथरिया गांव में भैंस चराने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चल गईं और लाठियां भी चलीं। शुक्रवार 8 अगस्त की इस घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया। इस झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं।घटना के दिन दोनों पक्ष एफआईआर दर्ज कराने से मना कर चुके थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज हुआ।पुलिस ने बताया शुक्रवार को रामेश्वर कड़ेरे की भैंस चरते हुए सागर जादौन की जमीन में घुस गई। इससे नाराज सागर का रामेश्वर से विवाद हो गया। शाम तक बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सागर की ओर से फायरिंग की गई, जबकि रामेश्वर की तरफ से लाठियां चलीं।रामेश्वर कड़ेरे की शिकायत पर पुलिस ने सागर, सागर के पिता भोला सहित पांच लोगों के खिलाफ फायरिंग और मारपीट का केस दर्ज किया है। वहीं सागर ने आरोप लगाया कि वह अपनी जमीन का सीमांकन करा रहा था, तभी रामेश्वर के मवेशी बार-बार अंदर घुस रहे थे।मवेशी हटाने को कहने पर रामेश्वर और उसके परिजनों ने मारपीट की। सागर की शिकायत पर रामेश्वर और उसके पांच रिश्तेदारों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।सुमावली थाना प्रभारी एसआई मनोज वरदीया ने बताया दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है और फायरिंग करने वालों की तलाश की जा रही है। घटना के समय मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस सक्रिय है।
Related Articles
Comments
- No Comments...