(मुरैना)ग्राम पंचायत उरहेरा को टी.वी. मुक्त किए जाने के लिये विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 03 अक्टूबर 2023/राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत उरहेरा को टीवी मुक्त करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, जिला क्षय अधिकारी श्री कृष्ण यादव के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह सैमिल के मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत उरहेरा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती सुमन जौनबार, क्षय इकाई जौरा के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रणवीर गोयल, आईसीटीसी के परामर्शदाता श्री संदीप सेंगर सहित आशा कार्यकर्ता और महिला, पुरुष उपस्थित थे। श्रीमती सुमन जौनबार ने उपस्थित लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए ग्राम सभा में लोगों को ग्राम पंचायत उरहेरा को टीवी मुक्त किए जाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर रणवीर गोयल ने ने कहा कि ग्राम पंचायत उरहेरा को टीवी मुक्त पंचायत बिना आपके सहयोग से किया जाना असंभव है। हम सबको मिलकर अपनी पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति जिसे 15 दिन से अधिक की खांसी, हल्का बुखार या उसके सीने में दर्द तथा वजन कम होने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन सभी की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीवी की जांच अवश्य करानी चाहिए तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें टीवी जांच में पॉजिटिव पाया गया है, उनकी तुरंत दवा अपनी देखरेख में चालू करने के लिये प्रेरित करना चाहिए। अगर सभी का सहयोग रहा तो जल्दी ही ग्राम पंचायत उरहेरा को टीवी मुक्त पंचायत बना सकते हैं। कार्यक्रम में संदीप सेंगर ने लोगों को टीवी पॉजिटिव मरीज में एचआईव्ही के संक्रमण होने की संभावना के प्रति जानकारी दी। उन्होंने एचआईव्ही एड्स के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से समझाया। पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को एचआईव्ही की जांच व टीवी संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कराए जाने के लिये संकल्प दिलाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment