(मुरैना)ग्राम पंचायत कुतघान में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 03 अक्टूबर 2023/प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा निर्देशानुसार जिला क्षय अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण यादव, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सबलगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुतघान में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कुतघान में सभी को टीबी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की। सभी को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिये शपथ भी दिलाई। इस दौरन 27 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर एसटीएलएस श्री महेंद्र सिंह, टीबीएचव्ही श्री राजकुमार शर्मा, सरपंच, पंचायत सचिव, दीपक फाउंडेशन से संजय बैरागी, ममता फाउंडेशन से अमित गर्ग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment