(मुरैना)जनपद पंचायत कैलारस में ट्रेक्टरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली

  • 03-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 03 अक्टूबर 2023/जनपद पंचायत कैलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कैलारस के अन्तर्गत ट्रेक्टरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें विभिन्न पंचायतों से 40 ट्रेक्टर शामिल हुये। यह रैली आंतरी, रिठौनिया, कैलारस ग्रामीण, नेपरी से वापस जनपद पंचायत तक निकाली गई। रैली में मतदाता जागरूकता के गीत, भजन, नारे एवं मतदाता से वोट डालने के लिये अपील की गई। मतदाता जागरूकता रैली में सहायक यंत्री श्री मंजरअली, एपीओ श्री राजीव भदौरिया, बीईओ श्री हरदेनिया, श्री काशीराम, पीसीओ श्री कालीचरण, उपयंत्री श्री गुलाब सिंह धाकड़, सरपंच, शिक्षक, सचिव, जीआरएस एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन सम्मलित हुये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment