(मुरैना)जिला चिकित्सालय में वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मुरैना 03 अक्टूबर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध लोगों के लिये जिला चिकित्सालय मुरैना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, अस्पताल प्रबंधक श्री रविन्द्र सिंह प्रजापति, डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर सहित नर्सिंग ऑफीसरों मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने वृद्धजनों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शिविर में 224 वृद्धजनों के रजिस्ट्रेशन हुये। जिनमें ब्लडप्रेशर के 45, डायबिटीज के 40, हार्ट पेंशेट के 09, अर्थोपेसेंट के 96, मेन्टल के 38, नाक, कान, गले के 28, सांस संबंधी के 24, डेन्टल के 38, आंखों के 97 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर में चश्मा भी वितरण किये गये।
Related Articles
Comments
- No Comments...