(मुरैना)झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन,महिला की आंखों की रोशनी गई
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुरैना 6 अगस्त (आरएनएस)।जिले के पोरसा में गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की आंखों की रोशनी चली गई। पीडि़ता मनीषा कुशवाह (35) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका क्लिनिक सील कर दिया है। आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।मनीषा कुशवाह 11 जुलाई को तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक गई थी। यहां उसने मनीषा को एक इंजेक्शन लगाया। दो गोलियां भी दी। बस इसी के बाद उसे दिखना बंद हो गया।मंगलवार को पीडि़ता अपने माता-पिता के साथ मुरैना एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची। मनीषा को उसके माता-पिता पकड़कर ला रहे थे, क्योंकि अब वह खुद चलने-फिरने में असमर्थ है।पीडि़ता मनीषा ने एसपी समीर सौरभ को बताया कि 11 जुलाई को उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसने ठंडी खीर खा ली थी, जिसके बाद उसे शरीर में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तब वह अपनी मां के साथ पोरसा कस्बे में स्थित झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर पहुंची। डॉक्टर ने बिना जांच किए ही मनीषा को दो गोलियां और दो इंजेक्शन दे दिए। इंजेक्शन लगाते ही मनीषा की तबीयत और बिगड़ गई। डॉक्टर ने तबीयत बिगड़ती देख उसे घर भेज दिया। शाम तक मनीषा की आंखों से दिखाई देना बंद हो गया।परिजन उसे फिर से डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, लेकिन उसने इलाज से पल्ला झाड़ते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। ग्वालियर में भी इलाज कराया गया, लेकिन अब तक मनीषा की आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रमोद जैन झोलाछाप है। उसके पास इलाज से संबंधित कोई डिग्री नहीं है। उसके पिता डॉक्टर थे, जिनके स्थान पर अब वह बैठकर प्रैक्टिस करता है।एसपी समीर सौरभ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर को जांच की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा और पीडि़ता को पुलिस के निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। सीएमएचओ को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए गए।पुलिस ने आरोपी डॉक्टर प्रमोद जैन के खिलाफ लापरवाही और गैरकानूनी चिकित्सा प्रैक्टिस के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही उसका क्लिनिक सील कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...