(मुरैना)मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को

  • 03-Oct-23 12:00 AM

प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर होगा मतदाता सूची का वाचन मुरैना 03 अक्टूबर 2023/फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति एवं एक प्रति सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट222.ष्द्गशद्वड्डस्रद्ध4ड्डश्चह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के ङ्कशह्लद्गह्म् स्द्गह्म्1द्बष्द्ग क्कशह्म्ह्लड्डद्य, 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ ठ्ठपर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment