(मुरैना)युवक की गोली मारकर हत्या: बदमाशों ने करीब से तीन गोली मारी, रात की घटना, आरोपी फरार
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मुरैना 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में अंबाह के दोहरी गांव में रात को उस समय अफरा – तफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सोनू गहलोत पुत्र ज्ञान सिंह 25 वर्ष नहर किनारे खेत में परिवार के साथ निवास करता था। रात लगभग साढ़े आठ बजे घर पहुंचा, इसी दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके घर में अंदर जाने के लिए खेतों की तार फेंसिंग खोल रहा था, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।पुलिस के मुताबिक युवक को करीब से 3 गोलियां मारी है। गोली की आवाज सोनू गहलोत के परिजन बाहर निकले तब तक अज्ञात हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन सोनू को गंभीर हालत में लेकर सरकारी अस्पताल अम्बाह आए जहां उसने उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए हैं। परिजनों के अनुसार मृतक ने हत्यारों के नाम भी अपने परिजनों को बताए हैं वहीं मर्डर के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। इधर इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...