(मुरैना)राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन 5 अक्टूबर को
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मुरैना 03 अक्टूबर 2023/किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मुरैना के उपसंचालक ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को जिला सतना में एक दिवसीय कृषक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के किसानों को नवीन फसल उत्पादन, तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी 2022-23 की दावा राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। उपसंचालक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कृषकों को ऑनलाइन स्क्रीन, टेलीविजन के माध्यम से मंडी प्रांगण मुरैना में स्थित इफको मीटिंग हॉल में कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जायेगा। रेडियो एवं दूरदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण होगा। सभी किसान भाई कार्यक्रम से जुड़कर नवीन फसल उत्पादन, तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ लें।
Related Articles
Comments
- No Comments...