(मुरैना)ावकारी विभाग ने सबलगढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर देशी मदिरा बरामद की

  • 03-Oct-23 12:00 AM

आबकारी अधिनियम के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज मुरैना 03 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया था। जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक श्री अनिरुद्ध खानवलकर ने वृत सबलगढ़ की मदिरा दुकानों का भ्रमण कर प्रभावी निगरानी रखी। इसके अतिरिक्त सबलगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत सोनू पुत्र सोबरन की दुकान से 27 पाव देशी मदिरा प्लेन, रामदीन पुत्र श्रीधर के रहवासी मकान से 23 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 02 अज्ञात प्रकरणों में 70 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के कुल 04 प्रकरण कायम किये गये। जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 8 हजार 600 रूपये है। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सबलगढ़ अनिरूद्ध खानवलकर, आबकारी मुख्य आरक्षक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment