(मुलताई)धार्मिक नगरी मुलताई बनी अवैध शराब, जुआ सट्टा नगरी
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुलताई 18 जुलाई (आरएनएस)।मध्यप्रदेश शासन ने मुलताई को धार्मिक नगरी घोषित कर शराब बंदी कर दी है। जिसके चलते मुलताई नगर की तीन लायसेंसी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है। शराब के अहाते पहले से ही बंद है। लेकिन इसके बावजूद भी मुलताई में शराब बिक्री एवं पीने पर कोई रोक जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई दे रही है। मुलताई नगर में कई स्थानों से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। नगर सीमा से सटे ढाबे तो मात्र शराब बिक्री केन्द्र बन कर रह गये है। यहां बकायदा शराब बिक्री के साथ-साथ बैठ कर पीने की भी सुविधा दी जा रही है।सरेआम अवैध शराब बिक्री के खेल में सब शामिल है, और आंखे बंद कर दूध पीती बिल्ली की भंाति सोच रहे है कि उन्हे कोई नहीं देख रहा। लेकिन आम जनता के बीच धार्मिक नगरी मुलताई में अवैध शराब बिक्री आलोचना का विषय बना हुआ है।अवैध शराब विक्रेताओं ने अवैध शराब की काली कमाई से सब को सेट कर रखा है और अपनी इनकम बढ़ाने के लिए अवैध शराब के साथ-साथ मुलताई में अवैध जुआ सट्टे का भी व्यापार चालु कर दिया है। जिसमें आम जनता 1 के 80 के चक्कर में बरबाद हो रही है। वहीं कई स्थानों पर जमकर जुआ भी चलने के समाचार प्राप्त हुए है।सत्ता से जाने के बाद अब मुलताई क्षेत्र में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। और मुलताई नगर में चल रहे अवैध शराब, जुए सट्टे पर खामोशी बनाये हुए है जो आम जनता में चर्चा का विषय है।धार्मिक नगरी मुलताई में मोहन यादव सरकार द्वारा शराब बंद किये जाने से भाजपा नेता आम जनता में इसका क्रेडिट ले रहे थे। लेकिन अवैध शराब बिक्री एवं जुए सट्टे पर खामोशी बना रखी है। जिससे मुलताई क्षेत्र में भाजपा की छबि खराब हो रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...