(मुलताई)नन्हे बच्चों ने मनाया प्रधान पाठिका का जन्मदिन

  • 19-Aug-25 12:00 AM

मुलताई 19 अगस्त (आरएनएस)।नगर के हिन्दी उर्दू माध्यमिक शाला में नन्हे बच्चों ने प्रधानपाठिका वर्षा खेरे का जन्मदिन मनाया। नन्हे बच्चों द्वारा प्रधानपाठिका के जन्मदिन पर केक काटा तथा मुबारकबाद, शुभकामना एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रधानपाठिका श्रीमति वर्षा खेरे द्वारा 46 नन्हे छात्रों को कम्पास गिफ्ट किये। पाठको को ज्ञात हो कि इसके पूर्व प्रधानपाठिका वर्षा खेरे हिन्दी उर्दू माध्यमिक शाला को कम्प्यूटर भी भेंट की चुकी है। इस संबंध में वर्षा खेरे ने बताया कि नन्हे छात्रों में से कई छात्र कम्पास नहीं ला रहे थे। जिससे शैक्षणिक कार्य में बाधा आ रही थी। जिसके चलते उनके द्वारा सभी छात्रों को कम्पास भेंट किये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment