(मेदिनीनगर)ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, अस्पताल में भर्ती

  • 14-Jul-25 12:00 AM

मेदिनीनगर 14 जुलाई (आरएनएस)। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरा गांव के समीप एक दु:खद घटना सामने आई है, जहां हैदरनगर स्थित कोशियारा गांव निवासी अजय राम का 18 वर्षीय पुत्र प्रयाग कुमार एक पैसेंजर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक किसी आवश्यक कार्य से मेदिनीनगर आ रहा था। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह गेट के पास खड़ा था और इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नीचे गिर गया। ट्रेन से गिरने के पश्चात मौके पर उपस्थित यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों सहित ग्रामीणों में चिंता का माहौल बना हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment