(मेदिनीनगर)डीआईजी ने पुलिस थानों को हरियाली और स्वच्छता का मॉडल बनाने का दिया निर्देश
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सावन के पहले सोमवार को चंदन का पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआतमेदिनीनगर 15 जुलाई (आरएनएस)। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम ने सभी थाना, पोस्ट और पिकेट परिसरों को केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित रखने के बजाय उन्हें हरियाली और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में विकसित करने का आह्वान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल सरकारी निर्देश नहीं, बल्कि एक सामाजिक और नैतिक दायित्व है, जिसे सकारात्मक सोच और सहयोग के साथ निभाया जाना चाहिए। डीआईजी ने सावन के पावन पहले सोमवार के दिन अपने आवासीय परिसर में चंदन का पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बरसात के इस उपयुक्त मौसम का लाभ उठाते हुए हर थाना परिसर को हराभरा और स्वच्छ बनाया जाए। इस दिशा में सभी थाना प्रभारी रचनात्मक सोच के साथ कार्य करें और पुलिस प्रशासन की छवि को समाज में एक प्रेरणा के रूप में स्थापित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन थाना परिसरों में स्वच्छता और हरियाली के अच्छे उदाहरण सामने आएंगे, वहां के थाना प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, जहां कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता होगी, वहां दंड देने की बजाय सहयोगात्मक तरीके से मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग, उद्यान विभाग और स्थानीय नर्सरी से समन्वय कर पौधों की व्यवस्था करने और फलदार व फूलदार पौधों को प्राथमिकता देने की बात कही। डीआईजी ने यह भी कहा कि यदि परिसर में खुली जगह नहीं है, तो गमलों का उपयोग कर हरियाली लाई जा सकती है। यह अभियान महज औपचारिकता न होकर, एक उत्तरदायित्व के रूप में अपनाया जाए ताकि हर थाना परिसर समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन सके। इसके लिए उन्होंने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशों की प्रति भेजते हुए आग्रह किया कि सभी स्तरों पर आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन देकर इस अभियान को सफल बनाया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...