(मेदिनीनगर)डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक, योजनाओं की समीक्षा में दिखी सख्ती
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेदिनीनगर 14 जुलाई (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य आपूर्ति, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, पेयजल, पंचायती राज, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कई प्रखंडों जैसे हैदरनगर, पांडु, हुसैनाबाद और चैनपुर में आवास स्वीकृति की प्रक्रिया में देरी और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुसार लाभुकों को प्रथम किस्त नहीं दिए जाने पर गंभीर नाराजगी जताई। पांडु प्रखंड में 776 लाभुकों को भुगतान नहीं होने तथा पांकी में 532 लाभुकों को किस्त न मिलने पर डीसी ने संबंधित बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीपीएम को शोकॉज करने की बात कही गई। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में आंगनबाड़ी भवनों के हस्तांतरण, टीएचआर वितरण, पोषण ट्रैकर आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। कृषि विभाग के अंतर्गत उपायुक्त ने बीजों की समय पर आपूर्ति, केसीसी योजना और उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी ली और डीएओ को निर्देशित किया कि बीज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और उर्वरकों की कालाबाजारी पर सख्त नियंत्रण रखा जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में वैक्सिनेशन की नियमितता और ऑनलाइन एंट्री पर भी ज़ोर दिया गया। डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर बैठने की बजाय जनहित में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करें। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छत्तरपुर एसडीओ, डीएसओ, डीआरडीए निदेशक, डीपीआरओ डॉ. असीम कुमार सहित सभी बीडीओ-सीओ और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...