(मेदिनीनगर)बाबा नगरी की ओर दरूवा से निकली कांवड़ यात्रा, मुखिया पूनम देवी ने की अगुवाई
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेदिनीनगर 15 जुलाई (आरएनएस)। पांडू प्रखंड अंतर्गत तीसीबार पंचायत के दरूवा गांव से मंगलवार को एक भव्य व भावनात्मक कांवड़ यात्रा बाबा बैजनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुई। इस पावन यात्रा की अगुवाई पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने की, जो श्रद्धालुओं के साथ स्वयं भी यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा की शुरुआत झारखंड विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर की गई। सभी श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाने से पूर्व भगवान शिव के चरणों में नतमस्तक होकर सुख, शांति और मंगल की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुखिया पूनम देवी ने सभी श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, जिससे यात्रा का माहौल और भी भक्तिमय हो गया। उन्होंने बताया कि वे इस पावन यात्रा के माध्यम से अपने पूरे पंचायत की खुशहाली, समृद्धि और शांति के लिए बाबा से प्रार्थना करेंगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में विशेष रूप से मुरमा पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, संतोष कुमार, लक्ष्मण पासवान, नवीन चंद्रवंशी, अंकित कुमार, राजकुमार, रमेश विश्वकर्मा और भोला ठाकुर उपस्थित थे। चारों ओर बोल बमÓ के नारों से वातावरण गूंज उठा और भक्तों में गहरी आस्था और उल्लास की झलक साफ दिखाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...