(मेदिनीनगर)भैयारी पंचायत चेरो आदिवासी समिति का हुआ विस्तार

  • 14-Jul-25 12:00 AM

पलामू किला मेला भूमि पर अतिक्रमण हटाने का लिया गया निर्णयमेदिनीनगर 14 जुलाई (आरएनएस)। कौडिय़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम जोरकट में चेरो आदिवासी भैयारी पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठनात्मक विस्तार के साथ-साथ जनहित के कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक रामराज सिंह चेरो ने की और संचालन आशुतोष सिंह चेरो द्वारा किया गया। बैठक के प्रारंभ में संगठन की स्मृति-पत्रिका, नियमावली और जिम्मेदारियों को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित सदस्यों से सहमति प्राप्त की गई, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात प्रदेश समिति का विस्तार करते हुए यमुना सिंह को जिला उपाध्यक्ष, विनय सिंह (चैनपुर), राजकेश्वर सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह एवं रामबदन सिंह को सलाहकार समिति सदस्य तथा नंदकिशोर सिंह को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न प्रखंडों में नए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई। बैठक में पलामू किला मेला भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की गई तथा 17 जुलाई को स्थल पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन पलामू किला मेला परिसर में धूमधाम से करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही 25 जुलाई को पलामू जिला समिति तथा 19 जुलाई को लातेहार जिला समिति के विस्तार की तिथि निर्धारित की गई। यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिसमें आदिवासी समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment