(मेदिनीनगर)लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने आयोजित किया डायबिटीज जागरूकता शिविर, 163 लोगों की हुई जांच

  • 14-Jul-25 12:00 AM

मेदिनीनगर 14 जुलाई (आरएनएस)। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने 13 जुलाई 2025 को गांधी उद्यान में डायबिटीज अवेयरनेस एंड स्क्रीनिंगÓ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाना और समय रहते जांच सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान कुल 163 लोगों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई, जिनमें 48 लोग ऐसे थे जिन्होंने जीवन में पहली बार इस प्रकार की स्वास्थ्य जांच करवाई। यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि अब भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं और ऐसे प्रयासों से ही उन्हें अपनी सेहत के बारे में जानकारी मिलती है। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रूपेश कुमार, सचिव लायन प्रभात कुमार अग्रवाल, लायन समीर खन्ना, लायन सुधीर अग्रवाल, लायन नवीन गुप्ता, लायन अनवर हुसैन, लायन राधेश्याम प्रसाद और लायन सुनील कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों ने लोगों को नियमित जांच के महत्व और मधुमेह से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment