(मेदिनीनगर)विचाराधीन बंदियों को न्याय दिलाने हेतु अंडर ट्रायल समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

  • 15-Jul-25 12:00 AM

मेदिनीनगर 15 जुलाई (आरएनएस)। न्यायपालिका के मानवीय पहल को सशक्त करते हुए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलामू के तत्वावधान में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने की। बैठक में उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन, प्राधिकरण के सचिव राकेश रंजन तथा जेल अधीक्षक भागीरथ कर शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विचाराधीन कैदियों की स्थिति की समीक्षा करना तथा उनकी रिहाई अथवा आवश्यक विधिक प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाना था। इस बैठक में कुल 24 विचाराधीन बंदियों के मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई और उनके विरुद्ध चल रही कार्यवाहियों की प्रगति पर चर्चा की गई। समीक्षा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि इन बंदियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत यथाशीघ्र कारा मुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विचाराधीन बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के अनुरूप न्याय मिले और वे अनावश्यक रूप से वर्षों तक जेल में न रहें। समिति 16 प्रकार के मानकों के आधार पर कैदियों की पहचान करती है, जिनमें आरोप की प्रकृति, जेल में बिताया गया समय, सामाजिक परिस्थिति और मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखा जाता है। इस प्रकार की बैठकों से यह सुनिश्चित होता है कि विचाराधीन बंदियों की न्याय तक शीघ्र पहुंच हो और न्याय प्रक्रिया में गति आए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment