(मेदिनीनगर)श्रावणी मेला में उत्सव का रंग, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा भव्य आयोजन
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
महिलाओं की सहभागिता और सेवा भाव ने किया सबका मन मोह लियामेदिनीनगर 14 जुलाई (आरएनएस)। मेदिनीनगर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा संचालित संगठन, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने महाराजा अग्रसेन भवन में श्रावणी मेले का आयोजन किया जो न केवल भव्य रहा, बल्कि अत्यंत अनुकरणीय भी सिद्ध हुआ। इस मेले का उद्घाटन प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर ने दोपहर 1 बजे किया। उद्घाटन के साथ ही पूरे परिसर में एक उत्सव का माहौल बन गया। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रीमा भिवानिया और सचिव श्रीमती अलका सिंघानिया ने इस आयोजन को समाज की एकता और नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर करते रहने का संकल्प लिया। मेले में व्यंजनों की भरमार थी। हर स्टॉल पर महिला सदस्य स्वयं हाथ बंटा रही थीं। चाउमिन, जलमुड़ी, केक, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, गुलाबजामुन, सेवपूरी, मंचूरियन, पकौड़ी सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन आगंतुकों को परोसे गए, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने।मनोरंजन की दृष्टि से भी मेले में कोई कमी नहीं रही। बच्चों और बड़ों के लिए ट्राय अगेन, ब्रेकिंग द पिरामिड, म्यूजिकल चेयर, हाउससी जैसी मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें भाग लेकर लोग खूब आनंदित हुए। चाय और पानी की नि:शुल्क व्यवस्था दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक विमल उदयपुरी और पुनीत लाठ द्वारा की गई थी, जिसे सभी आगंतुकों ने सराहा। कार्यक्रम के समापन पर भाग्यशाली ड्रा के कूपन निकाले गए, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों का वितरण हुआ। इस सफल आयोजन में प्रेरणा शाखा की सभी सदस्याएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं। इनमें रीमा भिवानिया, अलका सिंघानिया, लवली मोदी, ममता पोद्दार, गुड्डी पोद्दार, प्रियंका सिंघानिया, जिया वर्मा, मीरा कामदार, प्रिया पोद्दार, बबीता सिंघानिया, मीना लाठ, रीना लाठ, आरती संघाई, श्वेता संघाई, पूजा भिवानिया प्रमुख रहीं। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें आलोक सवारिया, बदरी सिंघानिया, बिमल पोद्दार, राजेश अग्रवाल, विकास उदयपुरी, दीपक नेमला, आलोक पसरी, संदीप केजरीवाल, निशांत सिंघानिया, सौरभ सर्राफ, श्याम पोद्दार, राकेश सुरेका, अंकित तुलस्यान, हेमंत सोनी, रवि कामदार जैसे अनेक नाम शामिल रहे। मीडिया प्रभारी अंकित पोद्दार और रवि कामदार ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी साझा की और नारी सशक्तिकरण की इस प्रेरणादायक पहल को सराहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...