(मेरठ)Óदादरी में पुलिस पर हमला को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर एडीजी से मिले

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। नोएडा के दादरी में पुलिस पर हुए पथराव और बवाल के मामले में जेल भेजे गए गुर्जर समाज के युवकों को निर्दोष बताते हुए गाजियाबाद लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर बुधवार को एडीजी से मिले। नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर हुए हमले को सुनियोजित साजिश बताते हुए इसमें विपक्ष और मुस्लिम युवकों का हाथ बताया। इसी के साथ गुर्जर समाज के युवकों को निर्दोष बताते हुए उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को निरस्त किए जाने की मांग की।गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर बुधवार को एडीजी से मिलने पहुंचे। नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में हिंदुओं को एकजुट होता देख कांग्रेस और सपा लगातार देश में जातीय संघर्ष के दावे कर रही हैं। ऐसे में हाल ही में सम्राट मिहिर भोज को राजपूत बताने पर नोएडा के दादरी में गुर्जर समाज द्वारा विरोध किया जा रहा था।इसी बीच मुंह पर कपड़ा बांधे हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला करते हुए पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने गुर्जर समाज के कई युवकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस पर हमला करने वाले कभी भी गुर्जर समाज से नहीं हो सकते। इतिहास गवाह है कि गुर्जरों ने कभी सरकार पर हमला नहीं किया।राजस्थान में शांतिपूर्वक कई महीनों तक गुर्जर आंदोलन चलाया गया लेकिन, गुर्जरों ने किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को निशाना नहीं बनाया। नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि दादरी में पुलिस पर पथराव करने वाले मुस्लिम समाज के लोग थे। जिन्हें विपक्षी दलों द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत भेजा गया था। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराने और गुर्जर समाज के युवकों को निर्दोष बताते हुए उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को निरस्त किए जाने की मांग की।नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो गुर्जर और राजपूत दोनों एक ही हैं। ऐसे हालात में अगर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को अपनी जाति का और राजपूत अपनी जाति का बता रहे हैं, तो दोनों ही अपनी-अपनी जगह ठीक हैं। उन्होंने गुर्जर और राजपूत समाज के नागरिकों से आपस में मिलकर रहने और सम्राट मिहिर भोज के मुद्दे पर विपक्षी दलों को गुर्जरों और राजपूतों को आपस में भिड़ाने से बचने के लिए इस प्रकार के विवादों में ना पडऩे की अपील की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment