(मेरठ)Óभगवा लव ट्रैपÓ की आड़ में नफरत का कारोबार, लड़की ने की शिकायत पर दो गिरपफ्तार

  • 25-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 25 सितंबर (आरएनएस )। मेरठ पुलिस ने जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भगवा लव ट्रैप नाम से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अलीगढ़ निवासी फिरोज नामक युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है। सहपाठी छात्रा के साथ उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बुद्धा गार्डन जाकिर कालोनी निवासी कासिम को भी गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मेडिकल थाने पर मई में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप था कि सहपाठी के साथ उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं और इसे भगवा लव ट्रैप से जोड़ दिया गया है, जिससे छात्रा की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की तो पता चला कि बुद्धा गार्डन जाकिर कालोनी निवासी कासिम ने इंटरनेट पर यह वीडियो और फोटो अपलोड किए थे। गहनता से जांच की गई तो पता चला कि इंस्टाग्राम आईडी को अलीगढ़ निवासी फिरोज संचालित कर रहा था। फिरोज कई सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था, जहां वह आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करता था।इंटरनेट पर वह लिखता था कि हिंदू युवकों से विवाह कर मुस्लिम युवतियां धर्म परिवर्तन के बाद वापस मुस्लिम धर्म में लौटी जाएंगी। साइबर जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज खुद को धर्म का ठेकेदार बात कर विदेशों से फंडिंग जुटाने की कोशिश कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने अलीगढ़ और बिहार में कार्रवाई कर आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद कासिम को भी पकड़ लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिरोज ताले बेचने का काम करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment