(मेरठ)अमरोहा में दरिंदों ने आठवीं की छात्रा को तेजाब से नहलाया, मेडिकल में दर्दनाक मौत
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। मंगलवार को दिन निकलने से पहले अमरोहा थाना क्षेत्र में दो दबंगों ने एक किशोरी को घर से उठाकर उसे तेजाब से नहला दिया। हमले में बुरी तरह झुलसी किशोरी को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा है।अमरोहा जनपद के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को तड़के किशोरी शौच के लिए घर के बाहर गई थी। आरोप है कि इसी दौरान दो दबंग उसे उठाकर ले गए।आरोपियों ने किशोरी को खेत में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और किशोरी को तेजाब से नहला दिया। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में किशोरी सुबह को घर पहुंची तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा किशोरी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...