(मेरठ)आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ/नगर निगम की समीक्षा बैठक
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ,27 सितंबर (आरएनएस)।आज आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ/नगर निगम मेरठ, लोक निर्माण विभाग तथा खेल विश्वविद्यालयो के महत्वपूर्ण विषयो एवं प्राथमिकता वाली परियोजनाओ की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में पीडब्लूडी, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास कार्यों में की गई प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। आयुक्त ने मेरठ इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लॉन के अंतर्गत मेरठ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण, नगर निगम द्वारा निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण हेतु सडक मरम्मत, इनर रिंग रोड, मेरठ शहर के एंट्री प्वाइंटो पर बनने वाले एंट्री गेट, चौराहो का सौन्दर्यीकरण, विकास कार्यों के प्लॉन और शासन को भेजे गये ऐस्टीमेट एवं कार्य प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रमुख विकास निर्माण कार्यों को शीघ्रता से आगे बढाया जाये। नगर निगम के कार्य यथा-स्वच्छता अभियान, गौशाला, कूडा डम्पिंग, वेंडिंग जोन चिन्हांकन, अवैध होर्डिग कार्यवाही, एसटीपी इत्यादि विभिन्न विकास कार्यक्रमो की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मेरठ विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके है उनका उद्घाटन कराते हुये संचालित किये जाये। इस अवसर पर टाउनशिप की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...