(मेरठ)इंद्रशेखर हत्याकांड को लेकर भीम आर्मी का धरना-प्रदर्शन, की एक करोड़ के मुआवजे की मांग

  • 30-Oct-23 12:00 AM

मेरठ 30 अक्टूबर (आरएनएस )। मेरठ के साधारणपुर गांव निवासी इंद्र शेखर जाटव की हत्या को लेकर भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। मांग की गई है कि इंद्रशेखर के हत्या आरोपियों को फांसी की सजा हो और पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिले।भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का सुबह 10:00 बजे से धरना प्रदर्शन चल रहा है। कार्यकर्ता डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। कई बार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनको समझने का प्रयास किया लेकिन वह जिद्द पर अड़े हुए हैं।कार्यकर्ताओं ने साफ कह दिया है कि अब पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लिखित में आश्वासन नहीं देंगे, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जल्द ही 2 अप्रैल 2018 की तरह पूरे देश में आंदोलन करेंगे। बता दें कि इंद्रशेखर का शव सदिंग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment