(मेरठ)इ0 संजय कुमार जैन बने आईआईटी दिल्ली के सीनेट सदस्य

  • 10-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। इं0 संजय कुमार जैन को आईआईटी दिल्ली का सीनेट सदस्य नियुक्त किया गया है। इं0 संजय कुमार जैन मेरठ के जीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और 1984 में आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद उन्होने विभिन्न कम्पनियों में काम किया।पिछले 23 वर्षों से वह मेरठ में आर्किटेक्चरल एण्ड स्ट्रक्चरल डिजाईनिंग की प्रैक्टिस कर रहे है। जिसकी एक ब्रांच दिल्ली में भी है। इसके साथ ही वह ओर अन्य कम्पनियों में भी डायरेक्टर है। इं0 संजय कुमार जैन पूर्व में आईआईटी दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी आसीन रह चुके है जिसके विश्व भर में 60 हजार से भी ज्यादा सदस्य है।इं0 संजय कुमार जैन कई सामाजिक संस्थाओं मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद लायन्स क्लब के अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में मेसोनिक लाज के अध्यक्ष पद पर है। इसके अलावा मेरठ डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन वैस्ट्रेन चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के भी सदस्य है। आपकी पत्नि लवीना जैन का इन सामाजिक कार्यों के लिये उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहा है।आपने पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए काफी कार्य किया है। जिसके लिए आपको समय-समय पर सम्मनित किया जाता रहा है।मेरठ में समय-समय पर आईआईटी दिल्ली के एलुमनाई, कमिशनर डीएम0यूनिसपल कमिशनर आदि रह चुके है। वर्तमान में मेरठ के म्यूनिसपल कमिशनर सौरभ गंगवार व मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना भी आईआईटी दिल्ली के एलुमनाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment