(मेरठ)एनओसी के लिए 14 हजार रुपये मांगने पर फायरमैन को डीआईजी ने किया सस्पेंड
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। बुलंदशहर में अग्निशमन विभाग में तैनात फायरमैन विकास तोमर ने एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जांच में आरोप साबित हुए तो डीआईजी कलानिधि नैथानी ने उसे निलंबित कर दिया। साथ ही सिकंदराबाद थाने में आरोपी फायरमैन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।डीआईजी कलानिधि ने बताया कि बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति ने फायरमैन विकास तोमर पर एनओसी के एवज में 14 हजार रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था। पीडि़त का आरोप था कि एनओसी के नाम पर आरोपी ने 14 हजार रुपये लिए थे। इनमें कुछ रुपये यूपीआई से भी लिए गए थे।मामले की जांच एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार ने कराई। इसमें फायरमैन विकास तोमर को यूपीआई और नकद रुपये लेने का दोषी पाया गया। प्रथम दृश्ट्या आरोप सही पाए गए तो फायरमैन विकास तोमर को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। उक्त प्रकरण में सिकंदराबाद थाने में फायरमैन विकास तोमर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।डीआईजी का कहना है कि ऐसा कृत्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंडल के अन्य पुलिसकर्मियों को भी नसीहत दी है कि वह इस तरह के गलत काम न करें। यदि ऐसा पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...