(मेरठ)ए0एस0 इंटर कॉलेज मवाना में किया गया साइकलोथॉन रैली का आयोजन
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ,27 सितंबर (आरएनएस)। आज ए0एस0 इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत साइकलोथॉन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाली मवाना एवं महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोतवाली के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, महिला सशक्तिकरण प्रभारी रेनू रानी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 1300 छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने मवाना नगर के लोगों को जागरूक किया।प्रार्थना स्थल पर मवाना पुलिस के द्वारा आपात परिस्थितियों में किस प्रकार पुलिस की सहायता प्रदान की जा सकती है और आपात स्थिति में किस प्रकार महिलाएं अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि तंग किया जाता है तब उसे छुपाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि खुलकर विरोध करते हुए उसके द्वारा किए गए कृत्य की सजा उसे दिलाने का कार्य करना होगा। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज पीछे नहीं है। विद्यालय में आर्य समाज को मन के द्वारा वैदिक विधि विधान से हवन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की प्रगति तथा छात्र-छात्राओं की सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक रेनू रानी, उपनिरीक्षक प्रीती शर्मा, उपनिरीक्षक प्रीती पाल उपनिरीक्षक पुनीत गुप्ता, उपनिरीक्षक रामब्रज राठौर, हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, राजकुमार, ब्रजेश कुमार ,कांस्टेबल मोहित मालिक,विमलेश कुमार, रोहित कुमार ,जुगेंद्र कुमार, राखी, सीमा, रोनक, निशा, मीनाक्षी, महिला कल्याण विभाग के जेंडर विशेषज्ञ इमरान, केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन शिवम कुमार, एडवोकेट सुनील गुप्ता ,डॉ वीरपाल सिंह, संदीप रस्तोगी यजमान भूल शंकर धीमान, विकास रस्तोगी, मोहित शास्त्री जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...