(मेरठ)ऑल इंडिया आम्र्स रेसलिंग में यूपी पुलिस ने लहराया परचम, एसएसपी ने किया सम्मानित
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस ) हरियाणा में आयोजित हुए ऑल इंडिया आम्र्स रेसलिंग कंपटीशन में यूपी पुलिस के खिलाडिय़ों ने नंबर वन रैंक हासिल करते हुए 14 मेडल पर कब्जा किया है। शुक्रवार को मेरठ पहुंचे खिलाडिय़ों का कप्तान ऑफिस में एसएसपी विपिन ताडा ने सम्मान किया। इसी के साथ खिलाडिय़ों के कोच और उनका सहयोग करने वाले पुलिस टीम को भी बधाई दी।यूपी पुलिस टीम के आम्र्स रेसलिंग कोच संजीव तेवतिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की आम्र्स रेसलिंग टीम मेरठ में रहकर प्रैक्टिस करती है। हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा के करनाल जिले में ऑल इंडिया आम्र्स रेसलिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी प्रदेशों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। यूपी से भी 18 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों टीम ने छह गोल्ड सहित 18 मेडल में से 14 मेडल जीत कर देश में नंबर वन का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद शुक्रवार को सभी खिलाड़ी कप्तान ऑफिस पहुंचे। जहां एसएसपी विपिन ताडा ने उनके कोच और सभी खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी। एसएसपी विपिन ताडा ने इस सफलता के लिए खिलाडिय़ों की टीम को सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को भी बधाई का पात्र बताया। वहीं, महिला पुलिसकर्मी दीपा चौधरी ने बताया कि वह पिछले चार साल से लगातार इस कंप्टीशन में गोल्ड जीतती आ रही हैं। इससे पहले कुश्ती और कबड्डी की प्रतियोगिता में भी उन्होंने कई मेडल हासिल किए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...