(मेरठ)ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां बन गईं जानलेवा
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस ): पुलिस की लापरवाही के कारण पराली व भूसे की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां जानलेवा बन गई हैं। बुधवार देर रात भी मेरठ-करनाल हाईवे पर पराली से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता और पुत्र की जान चली गई। हैरत की बात है कि ओवरलोड व बेतरतीब तरीके से भरी ट्रैक्टर ट्राली कई थाने, चौकियां व चेकपोस्ट पार करते हुए मेरठ तक पहुंच गई, लेकिन कहीं इसे रोका नहीं गया।शायद यह पुलिस की मिलीभगत का ही परिणाम रहा। झिंझाना थाना क्षेत्र से निकली ट्राली पांच थानों की सीमा से निकलकर मेरठ के सरूरपुर की सीमा में प्रवेश कर गई। इस मार्ग पर 20 से ज्यादा चेक पोस्ट हैं लेकिन कहीं भी इस ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने नहीं रोका और हादसा हो गया। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। पुलिस ने जीडी में तस्करा डाल दिया है।अब एसपी देहात जांच की बात कर रहे हैं, लेकिन रात में हाईवे पर पराली व भूसे से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां बेतरतीब तरीके से चलती हैं और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता। यह जिस मार्ग से गुजरती हैं वह इनके ही हवाले रहता है। इनके आसपास से गुजरना मौत को आमंत्रित करने से कम नहीं होता। हाईवे पर आए दिन तेज रफ्तार भी हादसों का कारण बन रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...