(मेरठ)कक्षा 10 की यूपी टॉपर वैष्णवी बनीं एक दिन की डीएम, जिलाधिकारी ने निभाई सहायक की भूमिका
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। मिशन शक्ति अभियान फेस पांच के अंतर्गत सोमवार को यूपी बोर्ड में कक्षा 10 की यूपी टॉपर रहीं वैष्णवी सिंघल को एक दिन का डीएम बनाया गया। इस दौरान जहां वैष्णवी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याओं का निवारण किया। वहीं, जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह वैष्णवी के सहायक की भूमिका में नजर आए।गौरतलब है कि मिशन शक्ति अभियान फेस पांच के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को एक दिन के लिए विभिन्न विभागों की कमान सौंपी जा रही है। जिससे वह शासन-प्रशासन की नीतियों के बारे में जान सकें। इसी के तहत वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 में प्रदेश में पहले स्थान पर रहीं मवाना के एएस इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी सिंघल को एक दिन का डीएम बनाया गया।इस दौरान वैष्णवी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनता की शिकायतों की सुनवाई की। वहीं, कई समस्याओं का निस्तारण करते हुए अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देते भी नजर आईं। इस दौरान डीएम डॉ वीके सिंह वैष्णवी के बराबर में कुर्सी पर बैठकर सहायक की भूमिका निभाते हुए अधिकारियों को उनके निर्देश नोट कराते रहे। डीएम ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार छात्राओं को एक दिन के लिए पुलिस-प्रशासनिक विभागों की कमान सौंपी जाती रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...